राजनगर.
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में सार्वजनिक मनसा पूजा कमेटी एवं विरेसन कैवर्त के आवास पर तीन दिवसीय मां मनसा पूजा का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. पूजा की शुरुआत गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा से हुई. व्रतियों ने तालाब से पवित्र जल लाकर कलश स्थापित किया और विधिवत पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान महिलाओं और पुरुषों ने निर्जला उपवास रखा और लड्डू, खीरा, नारियल, फल, फूल एवं सिंदूर अर्पित कर मां से संतान सुख, रोग मुक्ति, समृद्धि एवं विषधर जीवों से रक्षा की कामना की. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया. राम प्रसाद महतो ने बताया कि मां मनसा देवी की पूजा तीनों लोक स्वर्गलोक, नागलोक और पृथ्वीलोक में होती है. सच्चे मन से की गयी भक्ति से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और गांव में शांति बनी रहती है. पूजा आयोजन को सफल बनाने में राम प्रसाद महतो, नुनु राम महतो, सूर्य प्रसाद महतो, कृष्ण चंद्र महतो, गणेश चंद्र महतो, सत्यनारायण दास, आलेख दास, सुनील दुबे, राजेश दुबे, कर्ण कैवर्त, भिखारी महाराणा, रंजीत कैर्वत, सोमनाथ नंद, नंदलाल मंडल, विरधान सोय, सुकरा मंडल, मनतोष बारीक, नीलकंठ बारीक सहित ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

