खरसावां. झारखंड सरकार के आइसीपी आधारित 288 प्रोजेक्ट स्कूलों के बच्चे अब स्मार्ट क्लास से पढ़ाई करेंगे. इसे लेकर सरायकेला-खरसावां जिले में चयनित आठ विद्यालयों के 40 शिक्षकों को स्मार्ट क्लास से संबंधित चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. मॉडल स्कूल खरसावां (बुरुडीह) में प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 16 अक्तूबर तक दो चरणों में संपन्न हुआ. इस परियोजना से 288 सरकारी माध्यमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और संबंधित सहायक उपकरणों की 5 वर्षों तक आपूर्ति, स्थापना और रख-रखाव सुनिश्चित की जायेगी. प्रशिक्षण विशेषज्ञ सौरव दास ने कहा कि स्मार्ट क्लास तकनीक से शिक्षा अब पारंपरिक पद्धति से आगे बढ़कर डिजिटल और इंटरेक्टिव हो रही है. इससे विद्यार्थियों की रुचि, सहभागिता और सीखने की गति में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. योजना के लिए मॉडल स्कूल खरसावां, उउवि पदमपुर, उउवि कृष्णापुर, उउवि बुरुडीह, प्रोजेक्ट टू हाई स्कूल बड़ाबांबो, केजीबीवी कुचाई, राजकीय कन्या उउवि सरायकेला, उत्क्रमित टू हाई स्कूल दलाइकेला का चयन हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

