सरायकेला.
सरायकेला शहरी क्षेत्र में विगत दो दिनों से पाइपलाइन से जलापूर्ति नहीं होने से हाहाकार मचा रहा. पानी की किल्लत को लेकर मंगलवार की सुबह महिलाएं सड़क उतर गयीं. इस संबंध में महिलाओं ने डीसी रवि शंकर शुक्ला को ज्ञापन भी सौंपा. हालांकि, शाम में विभाग ने मोटर की मरम्मत कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत 13 अप्रैल को मोटर पंप में अचानक खराबी आ गयी. इससे नदी से टंकी में पानी का उठाव नहीं हो पाया. पानी का उठाव नहीं होने से शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार एक तरफ सरायकेला में चैत्र महोत्सव चल रहा था, वहीं दूसरी ओर लोग पानी के लिए तरस रहे थे. हालांकि, विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए मोटर को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. मंगलवार की शाम को पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी. इससे लोगों ने राहत महसूस की.महिलाओं ने प्रशासनिक पदाधिकारियों केा ज्ञापन सौंप परेशानियों से अवगत कराया
शहरी क्षेत्र में विगत दो दिनों से उत्पन्न पेयजल समस्या को लेकर मंगलवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, महिला नगर अध्यक्ष पिंकी मोदक के नेतृत्व में डीसी रविशंकर शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया. इसकी प्रतिलिपि एसडीओ सरायकेला, प्रशासन नगर पंचायत व इइ पीएचइडी को भी दिया गया. सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र सरायकेला में पीएचडी विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति की जाती है. पिछले दो दिनों से विभाग की ओर से आपूर्ति नहीं हुई है. भीषण गर्मी में पेयजल के अभाव में क्षेत्र की जनता परेशान रही. पेयजल समस्या को लेकर विगत 21 मार्च को नप कार्यपालक के प्रशासक को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की गयी थी. लेकिन कोई पहल नहीं हुई. मौके पर कविता साहू, शुरू कुरली, गीता साहू, नूरा सुतार, सुनीला सुतार, बसंती सुतार, कलावती रजक, शकुंतला रजक, ममता देवी सहित कई महिलाएं उपस्थति थीं.
सप्लाई नहीं होने से खरीद कर पी रहे थे पानी
सरायकेला शहरी क्षेत्र की लाइफलाइन खरकई नदी है. जहां से पीएचइडी विभाग पानी का उठाव कर टंकी में स्टोर करता है और पाइपलाइन से पानी की सप्लाई करता है. मोटर खराब होने से लोग पानी खरीद कर पीने को विवश थे.समस्याओं का समाधान करे प्रशासन
नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए बार-बार अवगत कराया जा रहा है. बावजूद सुधार नहीं हो रहा है. विभाग अविलंब पेयजलापूर्ति समस्या का निराकरण करे. -राजा सिंहदेव, जिला उपाध्यक्ष, भाजपाआंदोलन करेंगे
शहरी क्षेत्र में पानी समस्या का समाधान नहीं होने पर सरायकेलावासी उग्र आंदोलन को विवश होंगे. एक तो गर्मी ऊपर से पेयजलापूर्ति नहीं होने से काफी परेशानी होती है. -पिंकी मोदक, भाजपा नेत्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

