खरसावां. खरसावां प्रखंड के तलसाही क्षेत्र के मोनू टोला में सोलर संचालित जलमीनार ध्वस्त हो गयी है. ऐसे में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि 40 परिवार वाले मोनू टोला में करीब 8 वर्ष पूर्व सोलर संचालित जलमीनार लगायी गयी थी. लोग इसी जलमीनार से पानी भरकर घर ले जाते थे, तब उनकी प्यास बुझती थी. करीब एक सप्ताह पूर्व आयी आंधी से एक पेड़ की डाली जलमीनार पर जाकर गिर गयी. इससे जलमीनार पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी. मोनू टोला के दो चापाकल लंबे समय से खराब पड़े हैं. अब इस भीषण गर्मी में मोनू टोला बस्ती में पेयजल समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिए बस्ती के ही एक निजी कुआं पर निर्भर रहना पड़ रहा है. पूरे बस्ती के लोग कुआं से पानी भरकर घर लाते हैं, तब उनकी प्यास बुझती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पेयजल समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है. मोनू टोला की रीना स्वांई, गेल्ही नायक, सोमवारी साहाणी, नमिता स्वांई, मालती मुखी, संतोष मुखी, सुशील मुखी, बारा मुखी, पूर्णिमा मुखी, रविना मुखी, चांदनी मुखी ने जल्द से जल्द टोला में सोलर संचालित जलापूर्ति योजना स्थापित करने की मांग की है.
खरसावां में चार दिनों से जलापूर्ति बाधित लोग परेशान :
खरसावां. खरसावां की जलापूर्ति योजना में तकनीकी खराबी आने से पिछले चार दिनों से पाइपलाइन के जरिये घरेलू जलापूर्ति बाधित है. ऐसे में खरसावां के तलसाही, कुम्हारसाही, बाजारसाही, बेहरासाई आदि मोहल्लों के लोगों को पिछले चार दिनों से पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. चापाकलों में पानी भरने के लिए महिलाओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. जलापूर्ति योजना के पंप हाउस में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. एक-दो दिनों में सुचारू रूप से जलापूर्ति चालू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

