सरायकेला/खरसावां.
बाइधर प्रधान हत्याकांड में आमदा ओपी (खरसावां थाना) पुलिस ने चचेरे भाई जीवनधन प्रधान व उसके दो पुत्र राजकुमार प्रधान व पंकज प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगा तलवार और एक बंकिया बरामद किया है. अभियुक्तों के पास से खून लगा कपड़ा, दो मोबाइल व एक स्कूटी को भी जब्त किया गया है.दुर्गापूजा देखकर लौट रहे परिवार पर घात लगाकर हुई हत्या
कुचाई के कोलाइडीह गांव निवासी बाइधर प्रधान की हत्या जमीन विवाद में हुई. सरायकेला के एसडीपीओ समीर सांवैया ने बताया कि कोलाइडीह गांव के बाइधर प्रधान का अपने चचेरे भाई जीवनधन प्रधान के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. एक अक्तूबर को बाइधर प्रधान अपनी पत्नी कनक लता प्रधान व बेटे के साथ चक्रधरपुर दुर्गा पूजा देख कर लौट रहा था. रास्ते में पहले से आमदा ओपी क्षेत्र के जोजोकुड़मा गांव के पास घात लगाकर बैठे जीवनधन प्रधान व उसके दो पुत्र राजकुमार प्रधान एवं पंकज प्रधान के साथ धारदार हथियार से हमला कर कर दिया. इसमें बाइघर प्रधान की घटनास्थल पर मौत हो गयी. उसकी पत्नी कनक लता प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भेजा, जहां उसका उपचार चल रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि पत्नी कनक लता प्रधान ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित दल में पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार व आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

