राजनगर.
राजनगर प्रखंड की पोटका पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलाई से सबमर्सिबल, पाइप, तार व चापाकल का पाट् र्स चोरी को अंजाम देने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को राजनगर पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है.पांच अप्रैल को सबमर्सिबल, पाइप व तार की हुई थी चोरी
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि 5 अप्रैल को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलाई के चापाकल में लगा सबमर्सिबल, पाइप, तार आदि की चोरी कर ली गयी थी. चोरी के बाबत आठ अप्रैल को केस दर्ज कराया गया था. एसपी के निर्देश पर कांड के उद्भेदन करने के लिए थाना प्रभारी चंचल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सिनगो हेम्ब्रम, शिवनाथ सरदार एवं हवालदार किटीराम बिरुवा, दीपक सुंडी की टीम गठित की गयी. टीम ने अनुसंधान के क्रम में तेलाई गांव के रोहित प्रधान (23), असीत कुमार प्रधान उर्फ आशीष प्रधान (33), हर्षदीप प्रधान (18 वर्ष) समेत एक 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चोरी की गयी सामान को पोटका गांव के पुआल टाल में छिपाकर रख दिया था. पुलिस ने चोरी गयी सामान सबमर्सिबल, पाइप, तार व चापाकल का पाट् र्स जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है