चांडिल.
कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितंबर से होने वाले रेल टेका आंदोलन ने आजसू पार्टी ने पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने गुरुवार को चिलगु में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि कुड़मी समुदाय को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए आजसू कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे, रेल चक्का जाम करेंगे. सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिला में हरेलाल महतो खुद नेतृत्व करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के 24 जिलों के साथ-साथ बंगाल और ओडिशा में भी पार्टी ने प्रभारियों की नियुक्ति की है. हरेलाल महतो ने बताया कि 20 सितंबर को सरायकेला-खरसावां जिले के कुकडू प्रखंड हेंसालौंग रेलवे स्टेशन पर लाखों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग जुटकर आंदोलन का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जबतक कुड़मी समाज की मांगें पूरी नहीं हो जातीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

