28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Saraikela News : राजनगर में 2.5 करोड़ से बनेंगे दो पंचायत भवन व उपस्वास्थ्य केंद्र

तीनों योजनाओं का विधायक चंपाई सोरेन ने शिलान्यास किया

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजनगर.राजनगर प्रखंड के हेंसल में उप स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया एवं जोनबानी में नये पंचायत भवन का शिलान्यास पूर्व सीएम सह विधायक चम्पाई सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप सदस्य मालती देवगम एवं सुलेखा हांसदा ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर किया. जिला परिषद निधि से हेंसल में 55 लाख से उपस्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया एवं जोनबानी पंचायत भवन एक-एक करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा.

धर्मांतरण पर सरकार चुप : चंपाई

चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में आदिवासियों का धर्मांतरण हो रहा है. घुसपैठियों के सवाल पर राज्य सरकार चुप रहती है. यह राज्य के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि दूसरे धर्मों में धर्मान्तरण करने वालों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. हमने आदिवासी अस्तित्व को बचाने के लिए संताल परगना से आंदोलन का बिगुल फूंका है. अब कोल्हान की धरती पर आंदोलन को धार देकर आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने का काम करेंगे. जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जिला परिषद से जिले के हर प्रखंड में बस स्टैंड, डाक बांग्ला, उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, सड़क, पुलिया जैसे तमाम विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. इस अवसर पर डोबरो देवगम, नेम्बू प्रधान, मुखिया नमिता सोरेन, करमुचरण पान, हीरालाल सतपथी, बुद्धेश्वर सोरेन, विनोद ज्योतिषी, जयराम मुर्मू, राकेश सतपथी, मानिक गोप, रीना आदित्य, अमन हांसदा, रायसिंह कुदादा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel