खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड के तोडांगडीह (जामदा) में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में विधायक दशरथ गागराई, डीसी नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने लोगों की समस्याओं को सुना. जनता दरबार में पानी, सड़क, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं सामने आयी.
ग्रामीणों में 3.07 करोड़ की परिसंपत्तियां बंटीं :
जनता दरबार में विधायक, डीसी, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने 141 लाभुकों में करीब 3.07 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां बांटीं. साथ ही कई योजनाओं की स्वीकृति पत्र दी गयी. जेएसएलपीएस की ओर से 18 महिला समितियों में 7.05 लाख रुपये का चेक, कृषि विभाग की ओर से 11 किसानों में 4.85 लाख रुपये का केसीसी ऋण, पशु पालन विभाग की ओर से एक लाभुक को 1.35 लाख की लागत से दो गाय, पांच स्कूली बच्चों में साइकिल का वितरण किया गया. साथ ही छह लाभुकों को अबुआ आवास योजना, 4 को पीएम आवास योजना, 5 को बिरसा हरित ग्राम योजना, दो को बिरसा सिंचाई कूप योजना का स्वीकृति पत्र सह पहली किस्त की राशि दी गयी. 14 लाभुकों को मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना व 8 लाभुकों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया गया.24 स्टॉल लगाकर योजनाओं की दी गयी जानकारी:
जनता दरबार में अलग-अलग विभागों से करीब 24 स्टॉल लगा कर लोगों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन भी लिये गये. जनता दरबार में प्रमुख गुड्डी देवी, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, मांगीलाल महतो, डीडीसी आशीष अग्रवाल, श्वेता ठाकुर, बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.कुचाई की तीन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण:
जनता दरबार में विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई प्रखंड की चार महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कराने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई ब्लॉक चौक से सेरेंगदा तक सड़क (1.34 किमी), कुदुसाल से जोजोपी तक सड़क (2.5 किमी), ईचाहातु से चंपद-गुंफु होते हुए बुरुबांडी तक (3.75 किमी) पथ के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जायेगा. इन सड़कों के निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन सड़कों के बनने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है