11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : लोक संस्कृति के रंग में रंगा सुवर्णरेखा महोत्सव, छऊ व पाइका ने मोहा मन

ईचागढ़ प्रखंड के मातकमडीह छाता मेला परिसर में बुधवार को नटराज कला केंद्र चोगा द्वारा स्वर्णरेखा महोत्सव का आयोजन किया गया.

चौका.

ईचागढ़ प्रखंड के मातकमडीह छाता मेला परिसर में बुधवार को नटराज कला केंद्र चोगा द्वारा स्वर्णरेखा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो थीं. कार्यक्रम की शुरुआत लोक कला मंच खरसावां के छऊ नृत्य ””””शिकारी”””” से हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. दूसरे स्थान पर आदिकला मंच सिमडेगा ने खड़िया नृत्य प्रस्तुत किया. तीसरे स्थान पर शगुलाप सिंह मुंडा एवं साथियों ने वीर रस के पाइका नृत्य से खूब तालियां बटोरीं. चौथे स्थान पर झारखंड कला केंद्र सुंदरपुर गुमला ने नागपुरी नृत्य संगीत से दर्शकों को भाव-विभोर किया.

पांचवें स्थान पर पंच परगाना सांस्कृतिक दल की मती बुटन देवी ने आकर्षक पांच परगना नृत्य संगीत की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. कला मंदिर जमशेदपुर ने मांघे नृत्य के माध्यम से फसल कटाई का प्रसंग प्रस्तुत किया. उस्ताद अनील महतो (पुरुलिया) ने पाता झूमर की प्रस्तुति से लोगों को भावविभोर किया. झारखंड विकास परिषद उदाटांड़ ने किरात अर्जुन के प्रसंग पर छऊ नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. कार्यक्रम में संस्था ने अतिथियों एवं कलाकारों को प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रभात कुमार महतो, बनफूल नायक, मोहम्मद दिलदार, हृदय रंजन महतो, ठाकुर दास महतो, उमाकांत महतो, कमलाकांत महतो, विभूति भूषण महतो, आशीष महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel