सरायकेला. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत गुरुवार को सरायकेला स्थित उत्कलमणि आदर्श पाठागार में सरायकेला विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने की. मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू रहीं. विधायक पूर्णिमा ने कहा कि भारत तभी ताकतवर बनेगा, जब स्वावलंबी होगा. पीएम मोदी ने लोकल फॉर वोकल का नारा दिया. हमें इसे आंदोलन बनाना है. खरीदारी में स्थानीय उत्पाद को प्राथमिकता देनी है. हमें स्थानीय दुकानदारों से समान खरीदने की प्राथमिकता देनी चाहिए. जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने स्वदेशी का महत्व बताया. स्वदेशी अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया अर्थात जो भारत में बने सामान ही खरीदें. कार्यक्रम को भाजपा नेता भाजपा के प्रदेश मंत्री नंद जी प्रसाद, जिला परिषद के अध्यक्ष सोना राम बोदरा, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, शैलेन्द्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. मौके पर राजा सिंहदेव, राकेश मिश्रा, मधु गोराई, कविता दास, बिश्वजीत प्रधान, बद्री दारोग़ा, मनोज महतो, खिरोद महतो, बीजू दत्ता, सोहन सिंह, लिपु महंती, राजकुमार सिंह, पिंकी मोदक सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

