10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : स्कूलों के प्रति परंपरागत सोच बदलें शिक्षक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दें

राजनगर. संकुल स्तरीय शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित

राजनगर. राजनगर प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को डीइओ सह डीएसइ कैलाश मिश्रा की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गयी. गुरु गोष्ठी में शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक व प्रशासनिक बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये. गुरु गोष्ठी के दौरान छात्र संख्या के अनुरूप जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड व बैंक खाता विवरण उपलब्ध कराने, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत ऑनलाइन प्रमाणपत्र समर्पित करने, विकसित भारत बिल्डेथन-2025 में पंजीकरण की प्रगति से अवगत कराने जैसे अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी. डीइओ कैलाश मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय पहुंचें और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. मध्याह्न भोजन योजना का संचालन पूरी पारदर्शिता और बेहतर व्यवस्था के साथ सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि है. स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्कूलों के प्रति परंपरागत धारणा में बदलाव लाना जरूरी है.

पोर्टल पर विद्यार्थियों की उपस्थिति अपडेट करें:

साथ ही प्रतिदिन एमडीएम, एसएमसी एवं ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर छात्रों की उपस्थिति अपडेट करने, शिक्षकों की अनुपस्थिति की स्थिति में प्रतिवेदन भेजने, एमडीएम एवं एनीमिया संबंधी मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट के प्रतिवेदन समर्पित कर उनकी समीक्षा करने पर विशेष जोर दिया गया. मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने तथा नियमित साप्ताहिक परीक्षा आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया. गुरु गोष्ठी में ई-कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों के निःशुल्क पोशाक प्रतिवेदन, टीएनए प्रशिक्षण, जनजातीय गौरव दिवस लिंक अपडेट करने, डहर 2.0 पोर्टल में हेबिटेशन मैपिंग अपलोड करने तथा वीरगाथा 5.0 के रजिस्ट्रेशन पर भी विस्तृत चर्चा हुई.

उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला सम्मान

गुरु गोष्ठी पर राजनगर के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में देवेंद्र कुमार (आरबीएस राजनगर), टीएनए टॉपर के रूप में सुदीप कुमार मुखर्जी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक्रधपुर), सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में बलराम टुडू (प्राथमिक विद्यालय गाजीडीह), सर्वश्रेष्ठ एफएलएन शिक्षक के रूप में श्रीमती सुनीता महाकुड़ (एनपीएस मगरकेला), सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी के रूप में श्रीमती संध्या कुमारी (उत्क्रमित उच्च विद्यालय नेटो) तथा सर्वश्रेष्ठ प्रेरणा के रूप में बलराज हांसदा (उत्क्रमित उच्च विद्यालय धोलाडीह) को जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. गुरु गोष्ठी में बीइइओ सुब्रत महतो, ममता दुबे, बीआरपी, सीआरपी तथा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel