13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर शिक्षकों की हुंकार

राजनगर : 21 सितंबर के महासम्मेलन को लेकर एनएमओपीएस-झारोटेफ की बैठक हुई

राजनगर. राजनगर बीआरसी(प्रखंड संसाधन केंद्र) में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम और झारखंड ओल्ड टीचर्स एम्प्लॉइज फेडरेशन (झारोटेफ) की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुदीप कुमार मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 21 सितंबर को रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित होने वाले कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन में अधिकतम शिक्षक व कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करना था.

महासम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा :

बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बलराम टुडू ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए यह महासम्मेलन एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से अपील है कि वे व्यक्तिगत व्यस्तताओं से ऊपर उठकर इस कार्यक्रम में भाग लें, ताकि सरकार तक संगठन की ताकत और आवाज दोनों पहुंच सके.

कई मुद्दों पर हुई चर्चा:

बैठक में संगठन की प्रमुख मांगों पर विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें सेवा आयु 62 वर्ष किये जाने की मांग, केंद्रीय कर्मियों की तर्ज पर शिशु शिक्षा भत्ता देने की मांग, शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ दिए जाने की मांग का निर्णय लिया गया. इन सभी मांगों को महासम्मेलन के मंच से उठाया जाएगा, ताकि राज्य सरकार इस पर गंभीरता से विचार करे. बैठक का संचालन रवीन्द्रनाथ मुर्मू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुपाई राम मांडी ने प्रस्तुत किया. मौके पर प्रखंड सचिव संध्या कुमारी, दीपक कुमार सिंहदेव, दिलीप कुमार महतो, अविनाश मिश्रा, बरसा टुडु, घासीराम मार्डी, गणेश चंद्र मुर्मू, दिलीप कुमार हेंब्रम, फुदन चंद्र सोरेन, अन्तु हेम्ब्रम, बुधराय हेंब्रम, भूतनाथ मांडी, कुनुराम टुडु, फाहु नाथ मांडी, सुनील कुमार हांसदा, मनोरंजन महतो, पुनम बरवा, मंजी कुंवारी गुंडवा, जूलियन ओडिया, आहृता डोड़राय, एसके फूलचंद, पूर्ण चंद्र महतो, पार्थो राउत सहित कई शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel