सरायकेला.
सरायकेला प्रखंड की सीनी पंचायत के पदमपुर गांव में कोड़ा व मुदी जनजातीय समाज की बैठक मोतीलाल मुदी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रखंड स्तर, जिलास्तर व मार्गदर्शन सलाहकार टीम का गठन करने का निर्णय लिया गया. मोतीलाल मुदी ने कहा कि आपसी एकता से ही समाज का विकास हो सकता है. उन्होंने लोगों से समाज के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. समाज के योग्य व्यक्तियों को मिलेगी संगठन में जगह : उत्तम मुदी ने कहा कि जो समाज के लिए समर्पित व योग्य व्यक्ति हैं, उन्हें संगठन की जिम्मेदारी दी जायेगी. समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा अब संगठन की ओर से गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित कर जन समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मौके पर राहुल मुदी, कृष्णा मुदी, दीनबंधु मुदी, राजेश कुमार मुदी ,रमेश, उमाशंकर, पिंटू, हरमोहन, प्रेमचंद, राजेश कुमार, गुरुदेव मुदी आदि उपस्थित थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

