सरायकेला. सरायकेला के सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में रविवार को अंतर जिला शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी, कला दीर्घा, भाषण प्रतियोगिता व वाद विवाद सहित अन्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. समिति के अध्यक्ष रामनाथ आचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ विचार शक्ति, नेतृत्व क्षमता का विकास कर प्रतिभा को निखारना है. प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने कहा कि शिक्षा वह साधन है जिससे हम विश्व परिवर्तन कर सकते हैं. वर्तमान में संस्कारयुक्त शिक्षा की जरूरत है. कार्यक्रम में शिशु व बाल वर्ग के लिए भाषण, किशोर वर्ग के लिए वाद-विवाद व प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर उवि सरायकेला, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर चाईबासा, सरस्वती शिशु मंदिर सीनी, सरस्वती शिशु मंदिर चांडिल, सरस्वती शिशु मंदिर बुरुडीह, सरस्वती शिशु मंदिर बड़ाबांबो, संत फ्रांसिस स्कूल सरायकेला, सिस्टर निवेदिता, केवीपीएस और डीके मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले भैया बहनों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. साइंस प्रदर्शनी में ऋतु, दीपिका व प्रीति बने विजेता शिशु मंदिर में साइंस प्रदर्शनी में ऋतु महतो, दीपिका महतो, प्रीति महतो अव्वल रहे. द्वितीय नूपुर महापात्र, लवली परिहारी व सुष्मिता साव, तृतीय स्थान पर अभरा भूपक, सौम्या महापात्र व प्रीतिका महतो रहीं. कार्यक्रम में पार्थ सारथी आचार्य, रामनाथ आचार्य,तरुण कुमार सिंह, गुरुचरण महतो एवं प्रकाश कुमार आचार्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

