खरसावां. खूंटपानी प्रखंड के खूंटा गांव में सकरी दोंगो की अध्यक्षता में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बालमुचु, सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा गुंजन सिंह, कांग्रेस महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नितिमा बारी उपस्थित हुए. इस दौरान संगठनात्मक चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गयी. एआइसीसी के पर्यवेक्षक सह एमपी के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कार्य अनुभव तथा संगठन के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए भविष्य में पंचायत से लेकर संगठन में केंद्रीय स्तर तक का दायित्व कार्यकर्ताओं को दिया जायेगा. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कार्यकर्ताओं से संगठन के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बालमुचु ने संगठन को पंचायत से लेकर जिलास्तर पर मजबूत बनाने की अपील की. केंद्र सरकार के नाकामियों से जनता को अवगत कराने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

