खरसावां. कुचाई के बिरसा स्टेडियम में मंगलवार को तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता शुरू हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ साधुचरण देवगम, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, बीइइओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ नाथो महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बीडीओ साधु चरण देवगम ने बच्चों से खेल क्षेत्र में अनुशासन अपनाने की अपील की. मौक पर मानसिंह मुंडा, बीइइओ नवल किशोर सिंह मौजदू थे. पहले दिन अंडर-14, अंडर-17 और अंडर 19 के बालक-बालिकाओं के लिए एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गयी. इनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़ के साथ शॉटपुट और डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिताएं शामिल थीं. सफल प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अरविंद कुमार, तिलक प्रसाद महतो, महावीर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

