खरसावां. खरसावां से जिला मुख्यालय सरायकेला तक का सफर सुहाना होगा. सोमवार को विधायक दशरथ गागराई ने बुरुडीह गांव के पास बाइपास सड़क का शिलान्यास किया. इसी मार्ग पर संजय नदी पर अधूरे पड़े पुल के एप्रोच रोड का भी भूमि पूजन किया. बाइपास सड़क व पुल के एप्रोच रोड बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जनता से किये वादे को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है. बुरुडीह बाइपास निर्माण व संजय नदी के पुल के एप्रोच रोड के लिए विगत पांच सालों से प्रयासरत थे. बरसात से पूर्व ही दोनों योजनाएं पूर्ण हो जायेंगी. साथ ही कहा कि सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग की राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य की योजना को भी स्वीकृति मिल गयी है. इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही कार्य शुरू कराया जायेगा. खरसावां के आमदा मोटू चौक से सरायकेला के बड़बिल तक की सड़क निर्माण कार्य को भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इससे क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, जिप सदस्य काली चरण बानरा, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ललित नायक, बासुदेव महतो, जोनी हाजरा, रानी बानरा, रुइबारी माझी, रानी हेंब्रम, सुधीर महतो, संजय प्रधान, धनु मुखी, रमेश महतो, प्रकाश महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
सात साल से अधूरे संजय नदी के पुल का एप्रोच रोड बनेगा :
सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर संजय नदी पर बने पुल का एप्रोच रोड बनेगा. करीब सात साल पहले ही पुल बन कर तैयार हो गया है. लेकिन तकनीकी कारणों से पुल का एप्रोच रोड नहीं बनने से बेकार साबित हो रहा था. करीब 35 साल पुराने छोटे आकार के पुल पर लोग आवागमन करते थे. बारिश के दिनों में छोटा पुल डूब जाने से इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो जाती थी. अब नये पुल के बनने से आवागमन में सुविधा होगी. पुराने पुल से नये पुल की ऊंचाई करीब 12 फीट अधिक है. साथ ही चौड़ाई भी दोगुनी है. इस पर करीब सात करोड़ की लागत आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है