10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला-खरसावां में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या के तीन आरोपी धराये

Crime News : कपाली थाना अंतर्गत ताजनगर में बीते 15 अप्रैल को एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईट-पत्थर और मृतक का एक टूटा हुआ फोन बरामद किया गया है.

चांडिल, हिमांशु गोप : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना अंतर्गत ताजनगर में बीते 15 अप्रैल को एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या का मामला पुलिस ने उजागर कर दिया है. मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मो सलाउद्दीन, मो अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू और मो कालीन शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईट-पत्थर और मृतक का एक टूटा हुआ फोन बरामद किया गया है.

मृतक की पत्नी ने दो लोगों पर लगाया था हत्या का आरोप

अनुमंडल पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों को घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अरविंद कुमार विन्हा ने बताया कि, कपाली के अंसारनागर डैमडूबी बस्ती निवासी मो हुसैन की बीते 15 अप्रैल को पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक की पत्नी अरीबा परवीन ने कपाली थाना में दो नामजद अभियुक्त मो शाहबाज और अफाक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज कर पुलिस त्वरित घटना की जांच में जुट गयी थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

साक्ष्य के आधार पर तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की. मामले की जांच के दौरान जुटे साक्ष्य के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मो सलाउद्दीन, मो अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू और मो कालीन शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईट-पत्थर और मृतक का एक टूटा हुआ फोन बरामद किया है.

एक पर पहले से दर्ज है हत्या का मामला

एसडीपीओ ने बताया कि मो सलाउद्दीन पर पहले से धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश और हत्या करने का आरोप है. घटना में संलिप्त अन्य लोगों की जांच की जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, कौशल कुमार, हीरालाल मुंडा, मनोज मिश्रा एवं अन्य उपस्थित रहें.

इसे भी पढ़ें

एक्शन मोड में मंत्री इरफान अंसारी, रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को किया बर्खास्त, कहा- मंत्री बनने नहीं, सिस्टम सुधारने आया हूं

आधे घंटे में 3 अलर्ट, दुमका समेत में 5 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

रांची नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, शगुन बैंक्वेट हॉल हुआ सील, नोटिस के बावजूद संचालक ने नहीं किया ये काम

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel