सरायकेला. सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए मंगलवार को सीनी संस्था ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में प्रखंड के बीस विद्यालयों के प्रबंधन समिति के दो – दो सदस्यों ने हिस्सा लिया. सभी सदस्यों को विद्यालय के सफल संचालन में प्रबंधन समिति की आवश्यकता और महत्व के संबंध में जानकारी दी गयी. सदस्यों को उनके उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया की विद्यालय की समस्याओं की पहचान करने एवं उसके समाधान में विद्यालय प्रबंधन समिति का अहम योगदान होता है. विद्यालय में पुस्तकालय के उपयोग से बच्चों में सीखने की क्षमता विकसित होती है. सभी सदस्यों को अपने अधीनस्थ विद्यालय में नियमतः पुस्तकालय का उपयोग सुनिश्चित करवाने की बात कही गई. मौके पर सांत्वना जेना, गौतम कुमार, राहुल घोष एवं सुनील कुमार संग विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है