सरायकेला.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा इएसइ-2025 में सरायकेला के संजय कुमार महतो को सफलता मिली है. संजय भारत सरकार के इंजीनियरिंग विभाग में ग्रुप ए स्तर के अधिकारी बनेंगे. उन्होंने चौथे प्रयास में सफलता पायी है. संजय ने दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 से 2021 तक यूपीएससी परीक्षा दी. सफलता नहीं मिलने पर हार नहीं मानी. इस वर्ष ऑल इंडिया रैंक में 140वां स्थान मिला है.आइआइटी दिल्ली से एमटेक किया
संजय कुमार महतो मूलत: गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह गांव के रहने वाले हैं. उनका परिवार सरायकेला के माउसीबाड़ी के समीप रहता है. पिता संतोष महतो व्यवसायी हैं. उनके दूसरे पुत्र संजय की प्रारंभिक शिक्षा बाल विकास शिक्षा निकेतन स्कूल सरायकेला में हुई. इसके बाद छठी कक्षा में आवासीय विद्यालय नेतरहाट में चयन हो गया. वहां से मैट्रिक के बाद एनआइटी आदित्यपुर से उच्च शिक्षा ली. इस दौरान आइआइटी दिल्ली से एमटेक किया. संजय ने कहा कि मेहनत करने पर सफलता जरूरी मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

