चांडिल.
चांडिल-कांड्रा मार्ग पर गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा से चांडिल गोलचक्कर तक मरम्मत कार्य चल रहा है. कार्य में बाधा न पड़े व तेजी से हो, इसे लेकर प्रशासन ने शुक्रवार से चांडिल-कांड्रा मार्ग पर बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस दौरान बड़े वाहनों का परिचालन चौका-कांड्रा मार्ग करना होगा. उक्त जानकारी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक रजक ने दी. उन्होंने बताया कि चांडिल- कांड्रा मार्ग की स्थिति जर्जर है. इसे लेकर मरम्मत कार्य चल रहा है. इस दौरान बड़े वाहनों का परिचालन होने से कामगारों को परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए शुक्रवार (19 दिसंबर) से उक्त मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. हालांकि, चांडिल-कांड्रा मार्ग पर छोटी कार, स्कूल बस, एंबुलेंस का परिचालन यथावत रहेगा.चांडिल-कांड्रा मार्ग के मरम्मत कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण
चांडिल.
चांडिल-कांड्रा सड़क के मरम्मत कार्य का गुरुवार को ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने निरीक्षण किया. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार रजक मौजूद थे. विधायक ने सड़क का निर्माण मानक के आधार पर करने का निर्देश दिया. संवेदक को हिदायत दी कि सड़क निर्माण में कोताही न बरतें. विधायक ने मैटेरियल की गुणवत्ता को देखा. मालूम हो कि 8 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से चांडिल- कांड्रा मार्ग का मरम्मत कार्य चार माह में पूरा करने का लक्ष्य है. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

