किसी ने नालों पर तैयार कर रखा है भवन, तो कोई नाला की ढलाई कर चला रहा दुकान व प्रतिष्ठान
मुंगेर. नगर निगम की उदासीनता के कारण मुंगेर शहर के नाला व नालियों पर कब्जे का दौर चल पड़ा है. किसी ने नालों पर कब्जा कर भवन बना लिया है, तो कोई ने पक्की संरचना कर दुकान, प्रतिष्ठान बना कर कारोबार कर रहा है. नाला पर कोई खटाल बना कर मवेशी पाल रहा है, तो कोई जेनरेटर का डीजे सेट स्थापित कर कारोबार कर रहा है, जबकि नालों के ऊपर अवैध कब्जा से जल निकासी अवरुद्ध हो रहा और गंदगी बजबजा रही है, लेकिन नगर निगम का बुलडोजर कभी इन पर नहीं चलता है.बड़े नालों पर अवैध संरचना जलनिकासी की समस्या कर रहा उत्पन्न
शहर में जलनिकासी के लिए कुल पांच बड़े नाले बने हुए हैं. एक नाला बेकापुर, नीलम रोड, कटघर, दलहट्टा चौर, लालदरवाजा होते हुए गंगा में गिरती है. जब इस नाले का स्कैन किया गया तो पाया गया कि कृपारामपुल गांधी चौक के समीप नाले पर एक मकान बना हुआ है. जिसका व्यवसायिक उपयोग हो रहा है, जबकि नीलम चाक के पास बड़े नाले पर एक व्यक्ति ने पक्की संरचना कर खटाल संचालित कर मवेशी पाल रहे है. एक व्यक्ति ने नाला पर ढलाई कर जेनरेटर का डीजे सेट लगा रखा है. इतना ही नहीं बड़े नाले पर इसी तरह की पक्की संचरना कर घरेलू उपयोग किया जा रहा है.नालों पर कब्जा कर हो रहा लाखों का कारोबार
शहर में बने अधिकांश नाले-नालियों पर कब्जा करने की होड़ लगी हुई है. बेकापुर महाकाल मंदिर भी लोगों ने नालों पर ही बना कर टाइल्स-मार्बल लगा रखा है, जबकि उसके सामने नाले एक गद्दा घर संचालित हो रहा है. बेकापुर में ही एक दर्जी ने नालों पर पक्की संरचना कर उस पर टेलर्स की दुकान संचालित कर रही है. बेकापुर एके वस्त्रालय के समीप एक गली में भी नालों पर अवैध संरचना तैयार कर रखा है. हद तो यह है कि शहर के अधिकांश नाले-नालियों पर स्थाई दुकानदारों ने नाला पर ढलाई कर टाइल्स-मार्बल लगा रखा है. नंदकुमार पार्क के समीप कई फल व्यवसायियों द्वारा फुटपाथ किनारे नाला पर ढलाई उसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है. बावजूद निगम प्रशासन चुप है.नहीं हो पा रही नाले की सफाई, बजबजा रही गंदगी
नालों पर अतिक्रमण के कारण नगर निगम द्वारा नालों की नियमित सफाई नहीं हो रही है, जिसके कारण नाला में गंदगी बजबजा रही है. नगर निगम प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिसके कारण बारिश के दिनों में इस बड़े नाले से जलनिकासी नहीं हो रही है और शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

