Saraikela Award: भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित “आदि कर्मयोगी अभियान” और “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” के तहत सरायकेला-खरसावां जिले को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में शामिल किया गया है. यह उपलब्धि जिले में लागू नए कदम, सभी आदिवासी समुदायों के लिए विकास के प्रयास और समुदाय की सक्रिय भागीदारी के कारण संभव हुई है.
सरायकेला-खरसावां जिले को जनजातीय मंत्रालय करेगा सम्मानित
इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सरायकेला-खरसावां जिले को सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार वितरण समारोह 17 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला के अलावा झारखंड के पाकुड़, जामताड़ा, सिमडेगा और लोहरदगा जिलों को भी सम्मानित किया जाएगा.
Also Read: रामगढ़ घाटी में बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल, 3 की स्थिति नाजुक
समारोह में नितिश कुमार सिंह भी रहेंगे मौजूद
राष्ट्रीय समारोह में सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) उपस्थित रहेंगे. इस सम्मान से जिले के जनजातीय सशक्तिकरण, भागीदारी आधारित विकास मॉडल और कर्मठ प्रशासनिक प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई है.

