15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय मंच पर चमका सरायकेला, कल दिल्ली में मिलेगा सम्मान, जानिए वजह

Saraikela Award: सरायकेला-खरसावां जिले को भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित “आदि कर्मयोगी अभियान” और “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ जिलों में शामिल किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह 17 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगा, जिसमें उपायुक्त नितिश कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे.

Saraikela Award: भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित “आदि कर्मयोगी अभियान” और “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” के तहत सरायकेला-खरसावां जिले को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में शामिल किया गया है. यह उपलब्धि जिले में लागू नए कदम, सभी आदिवासी समुदायों के लिए विकास के प्रयास और समुदाय की सक्रिय भागीदारी के कारण संभव हुई है.

सरायकेला-खरसावां जिले को जनजातीय मंत्रालय करेगा सम्मानित

इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सरायकेला-खरसावां जिले को सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार वितरण समारोह 17 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला के अलावा झारखंड के पाकुड़, जामताड़ा, सिमडेगा और लोहरदगा जिलों को भी सम्मानित किया जाएगा.

Also Read: रामगढ़ घाटी में बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल, 3 की स्थिति नाजुक

समारोह में नितिश कुमार सिंह भी रहेंगे मौजूद

राष्ट्रीय समारोह में सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) उपस्थित रहेंगे. इस सम्मान से जिले के जनजातीय सशक्तिकरण, भागीदारी आधारित विकास मॉडल और कर्मठ प्रशासनिक प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई है.

Also Read: घाटशिला उपचुनाव: किसके बेटे को जनता पहनायेगी ताज, जानें कौन पार्टी किस मुद्दे को लेकर उतरेगी मैदान में

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel