खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिला के पूर्व उपायुक्त सह वरीय आइएएस अधिकारी रविशंकर शुक्ला बुधवार को सरायकेला से रांची के लिए रवाना हुए. रांची रवाना होने से पूर्व उन्होंने सरायकेला के जगन्नाथ मंदिर व खरसावां की आकर्षणी मां की पीठ पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद खरसावां शहीद पार्क पहुंच कर शहीद बेदी को नमन किया. अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला में कार्य करते हुए आम लोगों के साथ हर क्षेत्र के लोगों का भरपूर सहयोग मिला. इस दौरान बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू, थाना प्रभारी गौरव कुमार, उमेश कुमार बोदरा, दियुरी विजय सिंह बोदरा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

