Ramnavami Rally| चांडिल, हिमांशु गोप यदुवंशी : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में रामनवमी के दिन (6 अप्रैल) श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल द्वारा विशाल शोभायात्रा सह बाइक रैली निकाली जायेगी. इस शोभायात्रा में आंध्रप्रदेश के कलाकार भगवान के वेशभूषा में नृत्य-नाटिका करते नजर आयेंगे. यह भव्य शोभायात्रा सह बाइक रैली दोपहर 3 बजे हजारों रामभक्तों के साथ निकलेगी.
प्रभु राम की 21 फीट ऊंची तस्वीर के साथ निकलेगी शोभायात्रा
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने बताया कि संखनाद प्रभु श्री राम जी की 21 फिट ऊंची तस्वीर के साथ चांडिल स्टेशन (पुराना पेट्रोलपंप) से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. भव्य शोभायात्रा दोपहर 3 बजे करीब 25 हजार रामभक्तों के साथ निकलेगी. इसका नेतृत्व हजारों की संख्या में उपस्थित मातृशक्ति रूपी महिलाएं करेंगी. प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष शोभायात्रा में महिलाओं की सहभागिता अधिक रहने वाली है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
शोभायात्रा में आकर्षण होगी आंध्रप्रदेश की झांकी
शोभायात्रा चांडिल स्टेशन, लेंगडीह, चांडिल बाजार होते हुए सिंहभूम कॉलेज चांडिल मोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर पहुंचेगी. जहां हजारों रामभक्त माता और बजरंगबली की भव्य आरती में शामिल होंगे. इस शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र आंध्रप्रदेश की झांकी, श्रीराम भगवान की 21 फिट ऊंची तस्वीर, 11 फिट ऊंची भारत माता की तस्वीर, श्रीराम दरबार, डंका और आधुनिक भव्य डीजे रहेगा. इस शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समिति के 300 प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
प्रेस वार्ता में समिति के ये सदस्य रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में समिति के महामंत्री विमलेश मंडल, महासचिव नवीन महंती, सचिव छोटू प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा, सजल कर्मकार, राहूल नाग, सुदीप्त पॉल, शशि मिश्रा, जगदीश पोद्दार, उदित गुप्ता, प्रवीर सिंह, मिथुन रूहीदास एवं अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें
4 अप्रैल को आपके शहर में कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें सभी 24 जिलों के रेट
झारखंड में ED की दबिश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव समेत रांची के दो ठिकानों पर मारा छापा
झारखंड में आज भी इन जिलों को छोड़कर बारिश के आसार, जानें रामनवमी के दिन कैसा रहेगा मौसम