12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: सड़क हादसे के बाद भड़का जनाक्रोश, चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर ढाई घंटे तक जाम

थाना प्रभारी के आश्वासन पर माने ग्रामीण, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, वाहन की हुई पहचान

सरायकेला. सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर शनिवार की देर शाम वाहन के धक्के से अमित कुंभकार की मौत के बाद र रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सरायकेला-चाईबासा मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सुबह 6.30 बजे से रोड जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर बैरियर लगाने, मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर अड़े रहे. करीब ढाई घंटे जाम रहने के बाद सूचना पर थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल पहुंचे. उनके आश्वासन पर ग्रामीण मान गये और जाम हटा लिया, तब जाकर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी.

क्या है मामला

सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर शनिवार देर शाम को छोटा टांगरानी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट आने से अमित कुम्हार (22) गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. इसके बाद थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल जामस्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. ग्रामीणों की मांगों पर थाना प्रभारी ने बैरियर लगाने व सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

टोल ब्रिज के सीसीटीवी कैमरे से वाहन की हुई पहचान

ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने सांगाजाटा टोल ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. पुलिस ने वाहन की पहचान कर ली है. ग्रामीणों को पुलिस ने वाहन को जब्त करने व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

सरायकेला थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल में कहा कि मुआवजा, वाहन की पहचान एवं बैरियर लगाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel