12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: वर्ष 2024 में बेहतरीन प्रशासनिक सेवा के लिए 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित

करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के विद्यार्थी रहे हैं रविशंकर शुक्ला, सरकारी स्कूल से किया मैट्रिक

शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को वर्ष 2024 में बेहतरीन प्रशासनिक सेवा के लिए 21 अप्रैल को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. डीसी रवि शंकर शुक्ला ने 10वीं तक की पढ़ाई हिंदी माध्यम में सरकारी स्कूल से की. वहीं, 12वीं जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज से की. इसके बाद लखनऊ से कानून की पढ़ाई की. नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु से एलएलएम व स्वीडेन से क्वार्टर गवर्नेंस की पढ़ाई की है. इसके बाद यूपीएससी क्लियर किया.

नीति आयोग की टीम ने कार्यों को सराहा था

दिल्ली में होने वाले उक्त कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां के उप विकास आयुक्त आशीष कुमार अग्रवाल (आइएएस) व गम्हरिया के बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे. सरायकेला-खरसावां जिला के आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया गया है. पिछले दिनों सरायकेला-खरसावां जिला के दौरे पर आयी नीति आयोग की टीम ने श्री शुक्ला के कार्यों की सराहना की थी.

उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई बार सम्मानित हो चुके हैं डीसी

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि शंकर शुक्ला को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूर्व में भी सम्मान मिल चुका है. वर्ष 2023 में दुमका जिले के उपायुक्त रहते हुए रवि शंकर शुक्ला ने लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन में उल्लेखनीय कार्य किया था. इसके लिए दुमका जिले को राष्ट्रपति के हाथों भूमि पुरस्कार मिला था. श्री शुक्ला को वर्ष 2024 में तत्कालीन राज्यपाल एस राधाकृष्णन ने नेशनल वोटर डे पर सम्मानित किया था. वर्ष 2019 में नीति आयोग की ओर से चैंपियन ऑफ चेंज का अवार्ड मिला था.

यूपी के देवरिया के रहने वाले हैं

2012 बैच के आइएएस रवि शंकर शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के रहने वाले हैं. श्री शुक्ल इससे पूर्व लातेहार व दुमका जिला में उपायुक्त रह चुके हैं. उनके पिता स्व रामा शंकर शुक्ला झारखंड में न्यायिक सेवा के वरीय पदाधिकारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel