सरायकेला. सरायकेला में महावारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो विषय पर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता राधेश्याम रवि कहा कि चुप्पी तोड़ कर ही आप स्वस्थ रह सकती हैं. कहा कि किशोरावस्था में महिलाओं में कई परिवर्तन होते हैं. इसमें माहवारी भी शामिल है. महिलाएं व किशोरियां इससे शर्माती हैं. माहवारी में स्वच्छता नहीं अपनाने से कई बीमारियों की शिकार हो जाती हैं. माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया जा रहा है. ताकि महिलाएं इसकी जानकारी हासिल कर स्वच्छता अपनाएं और स्वस्थ रहें. उन्होंने रेड डॉट्स को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

