चौका . कुकड़ू प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चयनित 30 लाभुकों के बीच बकरा-बकरी का वितरण किया गया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरेलाल महतो ने कहा कि लाभुकों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आवेदन दिया था. बताया कि एक यूनिट में कुल पांच बकरी-बकरा हैं. 30 लाभुकों के बीच बकरा और बकरी का वितरण किया गया. वहीं लाभुकों को एक बाल्टी और जरूरी दवा दी गयी. इस अवसर पर हेमंत सिंह सरदार, मृत्युंजय सिंह पातर, चैतन्य महतो आदि उपस्थित थे.
कुकड़ू में मुख्यमंत्री पशुधन योजना में बरती जा रही अनियमितता
कुकड़ू में मुख्यमंत्री पशुधन योजना में काफी अनियमित बरती जा रही है. पशुधन देने के कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो जा रही है, जिससे लाभुकों को काफी नुकसान हो रहा है. इस संबंध में जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को पत्र लिखकर सीएम पशुधन योजना में बरती जा रही अनियमितता के साथ इंश्योरेंस करने में सप्लायर की मनमानी पर कार्रवाई की मांग की है. मधुश्री महतो ने कहा कि बकरा, बकरी, सूअर वितरण करने के दो-तीन दिनों के अंदर ही मर जा रहे हैं. इसकी लगातार शिकायत मिल रही है. जिला प्रशासन इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

