31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : देश की प्रगति के लिये जरूरी है ”एक राष्ट्र एकचुनाव” : संजय सेठ

'एक देश एक चुनाव' व अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर संगोष्ठी

चांडिल. सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को एक देश-एक चुनाव पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार इतिहास रच रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 9 आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त किया गया और 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान से बदला लिया. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि देश अब एक देश एक चुनाव की दिशा में आगे बढ़ चुका है. भारत के लोग इस मुद्दे पर सहमत हैं कि एक राष्ट्र एक चुनाव की व्यवस्था लागू होनी चाहिए. इससे देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति इस मुद्दे पर पूरी मजबूती से खड़ी है. यह लागू होने से भारत में कई अनावश्यक खर्च और संसाधनों की बचत होगी. विकास से जुड़ी दीर्घकालिक योजनाएं बनेंगी. बार-बार आचार संहिता की वजह से राज्यों का विकास और आम जनजीवन प्रभावित नहीं होगा.

अहिल्याबाई की प्रेरणा से देश में चलायी जा रही कल्याणकारी शासन व्यवस्था:

इस मौके पर लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती भी मनायी गयी. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि शासन व्यवस्था कैसे जनकल्याणकारी हो, यह प्रेरणा लोकमाता ने सैकड़ो वर्ष पूर्व दी थी. यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है. लोकमाता ने अपने शासन में विकास, विरासत और धर्म को साथ लेकर चलने का कार्य किया. जनकल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जो हर शासन व्यवस्था के लिए अनुकरणीय है. मौके पर पॉलिटेक्निक कॉलेज प्राचार्य नीरज प्रियदर्शी ने साल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया. संगोष्ठी में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, भाजपा नेता पप्पू वर्मा, भाजपा नेत्री अनिता पारित, कविता दास, दिवाकर सिंह, प्रभात कुमार पोद्दार, आकाश महतो, नारायण गोप आदि उपस्थित थे.

दिसंबर माह तक चालू होगा पितकी रेलवे फाटक, पुरुलिया तक सफर होगा सुहाना

चांडिल बाजार क्षेत्र के लोगों को जल्द ही सड़क जाम की समस्या से निजात मिलेगी. चांडिल से पुरुलिया का सफर भी सुहाना होगा. सोमवार को सांसद सह केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ नये बाइपास सड़क का निरीक्षण किया. मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व चांडिल बाइपास सड़क निर्माण का वादा किया था, यह पूरा होने को है. चांडिल के घोड़नेगी से पितकी रेलवे फाटक तक बनी सड़क को 15 जून तक चालू कर दिया जायेगा. चांडिल (ईचागढ़) बाइपास का निर्माण अंतिम चरण में है.एनएचएआइ के अधिकारियों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. जून में इसका लोकार्पण होगा. चांडिल बाजार क्षेत्र में आये दिन जाम के कारण दुकानदारों के साथ-साथ राहगीर व स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. चांडिल बाजार के लोगों को धूल और प्रदूषण की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी. अब पुरुलिया का आवागमन सुगम होगा. समय की बचत होगी. उन्होंने डीसी को चांडिल गोलचक्कर के पास नोटिस चस्पा कर भारी वाहनों का चांडिल बाजार में प्रवेश पर रोक लगाने को कहा. बाकी पितकी रेलवे फाटक के ओवरब्रिज का काम दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. इससे चांडिल से पुरुलिया महज 40 मिनट में पहुंच जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel