23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela News : पोषण किट से बढ़ेगी टीबी मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता

पोषण किट से बढ़ेगी टीबी मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता

सरायकेला.

टीबी मरीजों को पोषण किट उपलब्ध कराने को लेकर डीडीसी आशीष अग्रवाल ने औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में टीबी मरीजों को पोषण के लिए औद्योगिक संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. सीबी चौधरी ने बताया कि जिले में 1813 टीबी मरीज ऑन ट्रीटमेंट हैं, जिसमें (मरीजों की इच्छानुसार) 1754 मरीजों के बीच पोषण पैकेट का वितरण किया जाना है.

बताया कि 363 मरीजों के बीच पोषण पैकेट का वितरण किया जा रहा है. सीएसआर मद शेष बचे 1391 मरीजों को आगामी एक वर्ष के लिए पोषण पैकेट उपलब्ध कराने को लेकर विभिन्न औद्योगिक संस्थानों से कार्य योजना पर चर्चा की गयी. विभिन्न संस्थाओं को अलग-अलग प्रखंडों में पोषण पैकेट की उपलब्ध कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. डीसीसी ने आरएसबी, नीलांचल, जमुना ऑटो लिमिटेड, आधुनिक पावर लिमिटेड, अमलगम स्टील प्राइवेट लिमटेड, श्री सीमेंट, रूंगटा माइंस, मेटलसा एवं झारखंड ग्रैंड केयर समेत औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की ओर से टीबी मरीजों के बीच पोषण पैकेट वितरण में सहयोग करने पर सहमति जतायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel