चांडिल. नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को राज्य रक्षा मंत्री सह रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बीते माह झिमड़ी गांव में हुई घटना की जानकारी ली. मंत्री ने पीड़ित लड़की की मां से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उपायुक्त से दूरभाष पर बात कर निर्दोष पर कार्रवाई नहीं करने व ग्रामीणों को अनावश्यक परेशान नहीं करने को कहा. मंत्री ने कहा कि बिटिया रानी का माइंड वाश कर जबरन धर्मांतरण कराया गया है. बिटिया रानी से मैं मिला हूं, वह आगे पढ़ना चाह रही है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी. किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार और ग्रामीणों के साथ हमेशा खड़ा हूं. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, भाजपा नेता पप्पू वर्मा, नंदजी प्रसाद, मदन सिंह सरदार, बलराम महतो, अनीता पारित, अन्नपूर्णा महतो, मकर महतो आदि उपस्थित थे.
रोहिणी मेला में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री :
लाकड़ी गांव में रोहिणी पर्व पर आयोजित भोक्ता टांगन व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ मेला में पहुंचे. संजय सेठ को मुखिया सरली देवी व ग्राम प्रधान रंजीत माझी आदि ग्रामीणों ने आदिवासी रीति-रिवाज से आदिवासी गमछा वह पत्ते की टोपी पहनाकर स्वागत किया. श्री सेठ ने शिव मंदिर में माथा टेक कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है