30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : मां मनसा से रोगमुक्ति की कामना

मां मनसा से रोगमुक्ति की कामना

राजनगर. राजनगर प्रखंड की डुमरडीहा पंचायत के बनकाठी गांव में रोहिणी नक्षत्र पर मनसा देवी की पूजा की गयी. मनसा पूजा पर 201 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा शुरू होने से पूर्व तालाब में पंडित द्वारा विधिवत पूजा कर पवित्र जल लेकर झूमते हुए लोग पूजा स्थल तक पहुंचे. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार कर 201 कलश को पूजा स्थल में स्थापित किया गया.

भक्तों ने निर्जला उपवास रखा:

इस दौरान महिलाएं , पुरुष दिनभर निर्जला उपवास कर पूजा की. श्रद्धालुओं मां के चरणों में माथा टेकते हुए सांप, बिच्छू से सुरक्षित रहने, संतान की सुख-समृद्धि , रोग मुक्ति के लिए मां मनसा से आशीर्वाद मांगा. वहीं भक्तों ने बताया कि सच्चे मन से मां मनसा पूजा की करने से हर मनोकामना पूरा होती है. पूजा में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा बिहार, बंगाल से भी श्रद्धालु पहुंचे थे.सीमा सोरेन ने बताया कि मनसा पूजा करने से गांव में शांति और समृद्धि बनी रहती है. उन्होंने यह भी बताया कि मनसा पूजा गुरुवार को विसर्जन के साथ सम्पन्न हो जायेगा.

कृष्णापुर में बुना पूजा कर अच्छी बारिश की कामना

खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर गांव में अच्छी खेती के लिए किसानों ने पारंपरिक रूप से बुना पूजा का आयोजन किया गया. गांव के पुजारी (दियुरी) अशोक महतो ने गराम ठाकुर, धराम देवता, मं पाउड़ी की पूजा-अर्चना की. इस दौरान अच्छी बारिश होने के साथ साथ बेहतर फसल की कामना की. धान की खेती के पूर्व कृष्णापुर के ग्रामीण हर वर्ष बुना पूजा का आयोजन करते हैं. बुना पूजा के बाद ही खेतों में हल चलाने से लेकर धान की बुआई की जाती है. इस पूजा में पूरे गांव के लोग शामिल हुए. पूजा के बाद सामूहिक रूप से प्रसाद सेवन किया. मौके पर सूरत महतो, रोहित महतो, कुलदीप महतो, कपूर महतो, नगेन्द्र महतो, महेंद्र महतो, मधु महतो, सत्यनारायण महतो, अजय महतो, प्रवीण महतो, सनत महतो, रामप्रसाद महतो, राजकिशोर महतो ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel