9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : अगले बरस तू जल्दी आना… के जयकारे के संग मां को विदाई दी

सरायकेला, सीनी, कोलेबिरा, दुगनी, चमारू सहित आसपास के क्षेत्र में मां भगवती को नम आंखों से विदाई दी गयी.

सरायकेला.

सरायकेला, सीनी, कोलेबिरा, दुगनी, चमारू सहित आसपास के क्षेत्र में मां भगवती को नम आंखों से विदाई दी गयी. भक्तों ने अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारे के साथ विदा किया. पब्लिक दुर्गा पूजा, सार्वजनिक दुर्गा पूजा इन्द्रटांडी, ओम सार्वजनिक दुर्गा हंसाउड़ी , सरकारी पूजा, सनातनी दुर्गा पूजा गेस्ट हाउस व धर्मशाला रोड में पूजा हुई. जय मां अम्बे की जयकारा के साथ खरकई नदी के जगन्नाथ घाट पर प्रतिमा विसर्जन किया गया. विजयादशमी को महिलाओं ने सिंदूर खेला किया.

खरसावां : श्रद्धालुओं ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां दुर्गा को विदा किया

खरसावां में दुर्गा पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हो गया. गुरुवार व शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं को जलाशयों में विसर्जित किया गया. खरसावां, राजखरसावां, आमदा, कुचाई और आस पास के क्षेत्रों में भक्तों ने नम आंखों से मां को विदाई दी. खरसावां के सेवा संघ पूजा समिति, बेहरासाही सार्वजनिक पूजा समिति, सरकारी दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमाओं को मुहल्लों में घुमाया गया. आमदा में रेलवे कॉलोनी, ठाकुर बाड़ी पूजा पंडाल व आनंद ज्ञान मंदिर पूजा समिति ने विसर्जन जुलूस निकाला. इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.

चांडिल : मां दुर्गा के चरणों मे सिंदूर अर्पित कर विदाई दी

चांडिल अनुमंडल के पंडालों व मंदिरों में सिंदूर खेला के साथ नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गयी. सुबह को नदी व तालाबों में कलश को विसर्जन किया गया. विजयदशमी पर सार्वजनीन 16 आना दुर्गा पूजा समिति चांडिल बाजार ने लाखों की लागत से चांडिल में विद्युत सज्जा की गयी थी. विसर्जन जुलूस को ऐतिहासिक बनाते हुए हजारों की संख्या में चांडिल की महिलाएं मां दुर्गा के विसर्जन जुलूस में शामिल हुईं.

सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित

दशहरा के समापन पर शुक्रवार को राजनगर स्थित राजा तालाब में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन नम आंखों से हुआ. पंडालों में सिंदूर खेला के बाद महिलाओं ने मां को विदाई दी. इलाके में जय माता दी और जय दुर्गा के जयकारे लगे.विसर्जन जुलूस में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिलीप राउत ने कहा कि मां दुर्गा भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel