खरसावां.
कुचाई में दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर थाना परिसर में बीडीओ साधुचरण देवगम के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि कुचाई प्रखंड में आठ जगह कुचाई, जोजोहातु पुरानाटोली, जोजोहातु बंगला टोली, गोमियाडीह, रूगुडीह, अरूवां, सियाडीह, बारूहातु में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. मां दुर्गा की पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ आयोजित करने की बात कही गयी. दुर्गापूजा के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करने, नियमित रूप से पुलिस गश्ती करने की बात कही गयी. बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन की ओर से जारी किये गये गाइडलाइन से भी अवगत कराया गया. बैठक में नरसिंह मुंडा, धमेंद्र सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, जींगी हेंब्रम, प्रमुख गुड्डी देवी, सुखदेव सरदार, करम सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, रेखा मनी उरांव, मुन्ना सोय, डुमु गोप, बैधनाथ महतो, दिनेश महतो, राहुल दास, मधु दास, टेने सोय, लुबुराम सोय. सत्येंद्र सिंह मुंडा, दुलाल स्वांसी, फागू मुंडा, दशरथ उरांव, पप्पू तिवारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

