सरायकेला. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग एवं उद्योग विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त ने जिला नियोजन कार्यालय में निबंधित युवाओं की संख्या, 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार, रोजगार मेला का आयोजन, निबंधित श्रमिकों को मिलने वाले लाभ, असंगठित कर्मकार के अलावा कौशल विभाग के तहत युवाओं के कौशल को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे कार्यों, बिरसा योजना एवं करियर काउंसेलिंग आदि की जानकारी ली. उपायुक्त ने स्किल डेवलपमेंट को लेकर कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सही स्किल की जरूरत है, ताकि वे रूचि के अनुरूप नये ट्रेड को सीखकर रोजगार पाएं एवं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें. श्रम नियोजन विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने शत प्रतिशत मजदूरों का ई-श्रम कार्ड बनाने का निर्देश दिया. असंगठित मजदूरों का बीमा करवाने के अलावा निबंधित लाभुकों को मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु,दुर्घटना सहायता योजना, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के तहत लाभान्वित लाभुकों का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, अविनाश कुमार, आलोक कुमार तोपनो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है