सरायकेला.सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सीएस डॉ अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एमपीडब्ल्यू और एलटी को फाइलेरिया जांच का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में तनुश्री ने प्रोजेक्टर के माध्यम से फाइलेरिया की जानकारी. ब्लड सैंपल एकत्रित करने के बारे में बताया. सीएस ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में 25 मई से 5 जून तक नाइट ब्लड सर्वे कराया जायेगा. प्रशिक्षित कर्मी ब्लड सैंपल एकत्रित करेंगे. नाइट ब्लड सर्वे को लेकर प्रत्येक प्रखंड के दो-दो गांव में शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में रात्रि के समय लोगों का ब्लड सैंपल लेकर जांच की जायेगी .
मध्यरात्रि में फाइलेरिया के कीटाणु ऊपर आ जाते हैं:
सीएस ने बताया कि फाइलेरिया की जांच मध्यरात्रि को किया जाता है. दिन के समय फाइलेरिया के कीटाणु रक्त के भीतरी सतह पर चिपके रहते हैं, जिससे जांच के क्रम में फाइलेरिया का असर दिखायी नहीं देता है. मध्यरात्रि के समय ये कीटाणु रक्त के ऊपरी सतह पर आ जाते हैं जिससे जांच के क्रम में आसानी से इनकी पहचान की जा सकती हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

