ePaper

Seraikela Kharsawan News : जनता को बांटने की साजिश कर रहा झामुमो : सुदेश

30 Oct, 2025 11:13 pm
विज्ञापन
Seraikela Kharsawan News  : जनता को बांटने की साजिश कर रहा झामुमो : सुदेश

घाटशिला उपचुनाव को लेकर चिलगु में आजसू पार्टी ने रणनीतिक बैठक की

विज्ञापन

चांडिल. चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में गुरुवार को कोल्हान स्तरीय बैठक की गयी. यहां घाटशिला उपचुनाव को लेकर रणनीति बनी. बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के लोग झारखंड की जनता में विभेद पैदा कर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं. सबने मिलकर झारखंड आंदोलन में संघर्ष किया है. झारखंडी जनता को बांटने की साजिश नाकाम करेंगे. घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजसू पार्टी ने एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की. सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव व पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो व सागेन हांसदा को सह प्रभारी बनाया गया है. श्री महतो ने कहा कि पंचायत व प्रखंड स्तर पर संगठन को सक्रिय करते हुए पदाधिकारियों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं. श्री महतो ने कहा कि झारखंड की लड़ाई सभी समुदायों ने मिलकर लड़ी है. कुड़मी व अन्य सभी आदिवासी–मूलवासी समुदायों ने मिलकर राज्य के अधिकारों की रक्षा की है. वर्तमान सरकार ने झारखंडी के बीच वैचारिक विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है. यह झारखंड की एकता और मूल भावना के विरुद्ध है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो, केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो, सागेन हांसदा, सपन सिंह देव, नंदू पटेल, रांची जिप अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भगत, संजय मेहता, राजू कर्मकार, जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, सत्यनारायण महतो, सुखलाल हेंब्रम, बनबिहारी महतो, राजेश महतो, नवीन महतो, दुर्गा महतो, टिकैत महतो, करण महतो, दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, दिगंबर सिंह, अरुण महतो, गौरी लायक, दिलीप प्रमाणिक, नंदन कुंज पात्र आदि उपस्थित थे.

चाईबासा में बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाना सरकार की नाकामी :

सुदेश महतो ने कहा कि चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाना सरकार की संस्थागत लापरवाही का परिणाम है. यह एक डॉक्टर की नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की विफलता है. दो लाख रुपये का मुआवजा क्षतिपूर्ति नहीं हो सकता. वर्तमान सरकार को पीड़ित परिवारों के साथ संवेदनशीलता दिखाते हुए खड़ा होना चाहिए. इस घटना की जिम्मेदारी तय कर जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL PATHAK

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Seraikela Kharsawan News : जनता को बांटने की साजिश कर रहा झामुमो : सुदेश