26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजादी के 77 साल बाद बोराहसाई गांव में बनेगी सड़क, विधायक दशरथ गागराई ने किया शिलान्यास

Kharsawan News: विधायक दशरथ गागराई ने बोराहसाई गांव से बड़ाबांबो कोपलोंग पीडब्लूडी मुख्य पथ तक 3 हजार फिट मिट्टी मुरूम सड़क का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि बोराहसाही गांव तक सड़क निर्माण के लिये विगत एक दशक से प्रयासरत थे. आखिरकार सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ. बरसात के पहले ही मिट्टी मुरूम पथ का निर्माण किया जायेगा.

Kharsawan News| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: आजादी के 77 साल बाद पहली बार खरसावां जिले के तेलाईडीह पंचायत के बोराहसाई गांव जाने के लिये सड़क बनेगी. विधायक दशरथ गागराई ने बोराहसाई गांव से बड़ाबांबो कोपलोंग पीडब्लूडी मुख्य पथ तक 3 हजार फिट मिट्टी मुरूम सड़क का शिलान्यास किया. इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.

जनता से किया एक वादा हो रहा पूरा – विधायक

सड़क शिलान्यास के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि बोराहसाही गांव तक सड़क निर्माण के लिये विगत एक दशक से प्रयासरत थे. ग्रामीणों के साथ कई दौर की बैठक के बाद आखिरकार सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ. उन्होंने बताया कि बरसात के पहले ही मिट्टी मुरूम पथ का निर्माण किया जायेगा. इसके बाद अगले फेज में इस सड़क को पीसीसी सड़क किया जायेगा. साथ ही गांव के अंदर छोटे-पुलिया का भी निर्माण किया जायेगा. विधायक ने कहा कि शिलान्यास के साथ ही जनता से किया हुआ एक वादा पूरा होने जा रहा है. गांव के विकास के लिये आगे इस तरह के और भी कई कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

Seraikela News 1 2
बोराहसाई गांव जाने वाली सड़क

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

खुशी से खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे

सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे. इस दौरान ग्रामीणों ने गाजा-बाजा के साथ विधायक दशरत गागराई का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इस खास मौके पर मुख्य रुप से विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, रानी हेंब्रम, बासुदेव महतो, कृष्णा प्रधान, सनगी हेंब्रम, सुकरा महतो, उप मुखिया कान्हु प्रधान, ग्राम प्रधान सुभाष प्रधान, बीरेंद्र हेंब्रम, लक्ष्मण महतो, लक्ष्मी तांती, सुमित्रा रविदास, संगीता रजक, सुनीता गोप, सरिता हंसदा, कुनी बोदरा, हरिचरण सुम्बरूई, रमेश प्रधान एवं अन्य उपस्थित रहें.

‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों ने बतायी थी अपनी समस्या

मालूम हो विगत 12 अप्रैल को खरसावां के बोराहसाई में ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में गांव के लोगों ने सड़क के अभाव में हो रही असुविधाओं को बताया था. साथ ही सरकार से गांव तक पहुंचने के लिये सड़क बनाने की गुहार लगायी थी. लोगों ने बताया था कि बोराहसाई गांव बारिश के दिनों में टापु बन जाती है. इस गांव तक आवागमन के लिये कोई सुविधा नहीं है. सड़क के अभाव में ग्रामीण खेतों की पगडंडियों पर चल कर गांव पहुंचते हैं. प्रभात खबर के 14 अप्रैल के अंक में ‘सड़क की आस, पानी की पुकार- कब सुनेगी सरकार’ शीर्षक समाचार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था.

Image 145
प्रभात खबर अखबार में प्रकाशित खबर

इसे भी पढ़ें

रांची की सड़कों पर बिक रहा अनोखा फल, इसमें छिपे हैं खूबसूरती के कई राज

Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची में गरज के साथ जोरदार बारिश, सुहाना हुआ मौसम

Amrit Bharat Station: खूंटी के गोविंदपुर स्टेशन की बदली तस्वीर, 22 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel