9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : चक्रधरपुर को हराकर खड़गपुर चैंपियन, 1.5 लाख नगद मिला

कुचाई के बिरसा स्टेडियम में बिरसा क्लब ने 64 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की.

खरसावां.

कुचाई के बिरसा स्टेडियम में बिरसा क्लब ने 64 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की. विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया. फाइनल में बजरंग स्पोर्टिंग चक्रधरपुर को हराकर नरसिंह ब्रदर्स खड़गपुर की टीम विजेता बनी. विधायक ने विजेता टीम को 1.5 लाख रुपये व उपविजेता को एक लाख रुपये दे कर पुरस्कृत किया. साथ ही तीसरे व चौथे स्थान पर रहे बाबा एंड बाबा सोनाराम बाबा व रामसिंह एफसी की टीम को 45-45 हजार रुपये व पांचवें से आठवें स्थान पर रहे एनवाईएस जोवाजंजीर, व्हाइट डेविल्स, सरना ड्रेसस कुचाई व वाईबीसी सीकेपी की टीम को 20-20 हजार रुपये दे कर पुरस्कृत किया गया.

विधायक ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि खेल के विकास के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं. खिलाड़ियों को आधारभूत संरचना उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई, बीडीओ साधुचरण देवगम, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, नायडू गोप, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, धनु मुखी, मुन्ना सोय, राम सोय, करम सिंह मुंडा, रावण सुम्बरूई, सुजन सिंह सोय, घनश्याम सोय, राहुल सोय, गारदी सोय, अजय सामड, अरुण जामुदा, दशरथ उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel