खरसावां.
जेएसएलपीएस के लेवल सात व आठ के कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार व शुक्रवार को दो दिनों तक कलमबंद हड़ताल पर रहे. इसका असर कुचाई प्रखंड कार्यालय में देखने को मिला. कर्मियों ने दो दिनों के वार्षिक वेतन वृद्धि करने, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत एनएमएमयू मॉडल को पूर्ण रूप से लागू करने, नजदीकी या गृह प्रखंड में पदस्थापित करने व जेएसएलपीएस कर्मियों को स्थायी करने की मांग की. कुचाई प्रखंड में लक्ष्मी कुमारी हेंब्रम, प्रियतमा महतो, अनिल कुमार महतो, अनूप कुमार बेनर्जी, पानो हेंब्रम आदि ने प्रदर्शन किया. इसके अलावे खरसावां प्रखंड में भी कर्मचारी अपने मांगों को लेकर दो दिनों तक हड़ताल पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

