सरायकेला.समाहरणालय सभागार में डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने अस्पताल संचालन फंड का व्यय, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कुपोषण उपचार केन्द्र, गर्भवतियों की जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में उपलब्धि, कुष्ठ रोग उपचार व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर डीसी ने सीएस सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करते हुए कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने संस्थागत प्रसव, रूटिंग इमुनाइजेशन, वीएचएसएनडी, एमडीए योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध किये कार्य व आगामी कार्य योजनाओं की समीक्षा कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 आकस्मिक सेवाएं, प्रसव के लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने नियमित टीकाकरण, दिव्यांगता जांच ,टीबी, मलेरिया -फाइलेरिया एवं कुष्ट रोगियों की पहचान के लिए विशेष कैंप का आयोजन कर मरीजों की पहचान करने व ससमय चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.
आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी, बिजली और शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध कराएं:
डीसी ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. साथ ही, इन केंद्रों में शौचालय, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

