सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिला के 34वें उपायुक्त के रूप में नितिश कुमार ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान डीसी रविशंकर शुक्ला से पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. जिला में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीसी नितिश कुमार ने कहा कि जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारने, पूर्व से संचालित विकास कार्यों का सफल क्रियान्वयन तथा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. देश में बढ़ रहे कोरोना को लेकर कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन मिलेगी, उसी हिसाब से तैयारी की जायेगी. मौके पर निवर्तमान डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला में काम करने का बेहतर अनुभव रहा. अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों का सहयोग सकारात्मक रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है