23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saraikela News : नशापान समाज के विकास में बाधक, दूर रहे युवा वर्ग : चंपाई सोरेन

राजनगर. सिजुलता में मना गौड़ सेवा संघ का संकल्प दिवस

राजनगर.राजनगर प्रखंड के सिजुलता गांव में गुरुवार को गौड़ सेवा संघ का 34वां संकल्प दिवस धूमधाम से मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक चम्पाई सोरेन ने कहा कि नशापान व जुआ समाज के विकास में बाधक हैं. युवा वर्ग व ग्रामीण इससे दूर रहें, तभी परिवार के साथ समाज का विकास होगा. कहा कि गौड़ समाज झारखंड का भूमिपुत्र है. गौड़ समाज को राज्य में उनका हक व अधिकार दिलाया जायेगा. कहा कि राज्य निर्माण में गौड़ समाज के पूर्वजों व आंदोलनकारियों का सतत् योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने गौड़ समाज के लोगों को अपनी भाषा, संस्कृति व परंपरा को लेकर सजग रहने की बात कही. कहा कि भाषा, संस्कृति व परंपरा ही हमारी पहचान है.

झारखंड में खनिज के अकूत भंडार, पर लोगों की स्थिति नहीं बदली

उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज के अकूत भंडार हैं. लेकिन यहां के लोगों का विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि गौड़ भवन का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू किया जायेगा. गौड़ समाज का अगले साल अपना भवन हो जायेगा. गौड़ समाज के विकास व समाज में व्याप्त समस्याओं के समाधान को लेकर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

समाज का विकास करना संघ का उद्देश्य

संघ की स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन मारकंडो महाकुड़ ने गौड़ सेवा संघ के स्थापना काल से वर्तमान सफर तक की विस्तृत जानकारी दी. संघ के अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक ने कहा कि गौड़ सेवा संघ का एकमात्र उद्देश्य समाज का सर्वांगीण विकास करना है. इसे लेकर संघ बहुत जल्द गौड़ विकास रथ कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. रथ गौड़ बहुल में जाकर लोगों को शिक्षा समेत अन्य विषयों पर जागरूक करने का काम करेगी. संघ के महासचिव पितोवास प्रधान ने समाज के युवाओं को लक्ष्य पर फोकस करते हुए समाज हित में काम करने की बात कही. उन्होंने समाज के विकास में भागीदार बनने की बात कही. कार्यक्रम के दौरन गौड़ समाज में उत्कृष्ट रूप से सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. मौके पर समाज की स्मारिका का विमोचन किया गया. इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ संघ के पदाधिकारियों ने झंडोत्तोलन व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं संस्थापक दिवंगत देवीलाल प्रधान व चैतन्य महाकुड़ की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

हरेकृष्णा प्रधान, नेबु प्रधान, चिनीवास प्रधान, भास्कर महाकुड़, मायाधर बेहरा, शिरिश बेहरा, अशोक प्रधान, नेबु प्रधान, जगत किशोर प्रधान, हरेकृष्ण प्रधान, मुरलीधर प्रधान, नागेश्वर प्रधान, पंकज प्रधान, कलाकार गौड़, काशीनाथ प्रधान, कृष्णा प्रधान, अश्वनी प्रधान, हेमसागर प्रधान, यशवंत प्रधान, सत्यवान महाकुड़, अभिमन्यु गोप, गौरी शंकर प्रधान, रंजीत प्रधान व कमलदेव महाकुड़ आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel