27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Saraikela News: टीकर व सोरो से बालू लदे चार हाइवा जब्त, पुलिस को सुपुर्द

चांडिल: डीसी के निर्देश पर टीम ने की कार्रवाई, अनुमंडल में धड़ल्ले से चल रहा है बालू का अवैध कारोबार

Audio Book

ऑडियो सुनें

चांडिल.उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन व खनन विभाग की टीम ने अवैध रूप से बालू का परिवहन करते चार हाइवा को जब्त किया है. बुधवार की रात चांडिल एसडीओ व खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर, सोरो व तिरुलडीह थाना क्षेत्र के तिरुलडीह व सपादा में बुधवार देर रात को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला खनन विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर व सोरो से 4 बालू लदे हाइवा को जब्त कर थाना के सुपुर्द कर दिया. इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि चांडिल अनुमंडल में लगातार बालू की चोरी पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. बीते कुछ महीनों के अंदर ईचागढ़ थाना क्षेत्र में खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में अब तक एक लाख सेफ्टी से भी अधिक बालू भंडारण को जब्त किया गया है. इसके साथ ही अवैध बालू लदे दर्जनों हाइवा और ट्रैक्टर को खनन पदाधिकारी ने जब्त कर बालू की चोरी में कमी लाने की कोशिश की है.

रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान

सूत्रों के अनुसार, चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. इससे सरकार को रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान सरकार को हो रहा है. तिरुलडीह थाना व कुकड़ू प्रखंड मुख्यालय के चौखट से होकर रोजाना दर्जनों बालू लदे हाइवा व सैकड़ों बालू लदे ट्रैक्टर का परिचालन होता है. जो सीधे पश्चिम बंगाल में ले जाकर बालू को ऊंचे दामों में बेच रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बालू घाटों से रोजाना सैकड़ों बालू लदे हाइवा राड़गांव के रास्ते खरसावां, कुचाई होते हुए चक्रधरपुर ले जाये जा रहे हैं.

रात के अंधेरे में हो रहा बालू का कारोबार

चांडिल अनुमंडल में बालू का अवैध कारोबार रात के अंधेरे में होता है. रात के अंधेरे में यहां से दर्जनों ट्रैक्टर व हाइवा बालू ढुलाई का कार्य करते हैं. अधिकांश ट्रैक्टर व हाइवा बगैर नंबर प्लेट के ही चलते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel