सरायकेला. चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और महासचिव मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को जिला के नये उपायुक्त नितिश कुमार सिंह मिला. चेंबर के महासचिव मनोज चौधरी ने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना व ट्रैफिक समस्या पर चर्चा की. उन्होंने कांड्रा से आदित्यपुर तक फ्लाई ओवर निर्माण, सरायकेला जिला मुख्यालय में बायपास रिंग रोड और विश्व प्रसिद्ध छऊ कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए पहल करने का आग्रह किया. मौके पर उपाध्यक्ष अरुण सेक्सरिया, सह सचिव आकाश अग्रवाल आनंद अग्रवाल, अभिषेक सेक्सरिया, केशव चौधरी, आशुतोष चौधरी, अनमोल सेक्सरिया, अनमोल चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

