27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : नयी तकनीक से खेती करें किसान कुचाई के तसर की देश-विदेश में मांग

नयी तकनीक से खेती करें किसान कुचाई के तसर की देश-विदेश में मांग

खरसावां. कुचाई के कुंडियामार्चा में गुरुवार को जिला अपर उपायुक्त (एडीसी) जयवर्धन कुमार ने तसर किसानों के साथ बैठक की. उन्होंने जिले में तसर की खेती को बढ़ावा देने पर चर्चा की. एडीसी ने कहा कि किसान नयी तकनीक अपनायें. तसर कोसा की उपज बढ़ेगी.

वहीं, क्वालिटी भी अच्छी होगी. कुचाई के ऑर्गेनिक तसर की मांग देश-विदेश में है. तसर की खेती से नयी पीढ़ी को जोड़ने की आवश्यकता है. उन्होंने तसर किसानों को प्रशिक्षण देने की बात कही. कुंडियामार्चा के किसानों ने बताया कि हर वर्ष 15 लाख तसर कोसा का उत्पादन करते हैं. गांव के तसर की खेती के जानकारों को मास्टर ट्रेनर बनाकर तसर किसानों को उन्नत तरीके से खेती का प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया. इस दौरान एडीसी ने किसानों की समस्याएं जानीं. तसर किसानों ने बीजागार, ग्रेनेज हाउस आदि का जीर्णोद्धार की मांग की. तसर किसानों ने बताया कि प्रशासन से अपेक्षित सहयोग मिला, तो निश्चित रूप से तसर की उपज बढ़ेगी. इस दौरान कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम, बीएओ लिबनुस हेंब्रम, बीटीएम राजेश कुमार, प्रसाद संस्थान के कॉर्डिनेटर संतोष झा समेत तसर किसान मौजूद रहे.

सैकड़ों एकड़ भूमि पर सालभर 
खेती कर सकेंगे किसान

खरसावां के गुटूसाई और कुचाई के अरुवां में सौर ऊर्जा संचालित लिफ्ट एरिगेशन योजना से खेतों तक पानी पहुंचेगा. लघु सिंचाई विभाग पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोलर लिफ्ट एरिगेशन की दो यूनिट लगायेगा. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रत्येक यूनिट पर एक करोड़ चार लाख रुपये की लागत आयेगी. इसे पूरा करने में करीब 11 माह का समय लगेगा. विभाग ने स्थल चयन कर लिया है. सिंचाई को मिलेगा पर्याप्त पानी, बिजली बिल से मुक्ति: सोलर युक्त लिफ्ट एरिगेशन यूनिट स्थापित होने से खरसावां के गुटूसाई व कुचाई के अरुवां के आस-पास के क्षेत्र के खेतों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा. किसान सालभर खेती कर सकेंगे. साथ ही किसानों को बिजली बिल से मुक्ति मिलेगी. पहले बिजली आधारित लिफ्ट एरिगेशन यूनिट में लाभुक समिति सदस्य सह किसानों को बिजली के बिल का भुगतान करना होता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel