चांडिल. कपाली ओपी क्षेत्र के तामुलिया स्थित आस्था वैली में गुरुवार (18 सितंबर) की रात पुलिस ने छापामारी कर नकली अंग्रेजी शराब की फैक्टरी का खुलासा किया. वहीं, आजादनगर (जमशेदपुर) थाना के जवाहर नगर रोड नंबर 14 निवासी अजय गोप उर्फ कन्हैया को गिरफ्तार किया. इस दौरान भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, परिवहन में प्रयुक्त कार, एक देसी कट्टा और गोली बरामद किया. उक्त जानकारी शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
एसपी ने बताया कि त्योहार को लेकर अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चल रहा है. गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात छापेमारी की गयी. अजय गोप उर्फ कन्हैया को नकली अंग्रेजी शराब का परिवहन करते पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.सरायकेला व जमशेदपुर के होटलों में बेचनी थी शराब
गिरफ्तार आरोपी अजय ने बताया कि त्योहार में शराब की भारी मांग को देखते हुए नकली अंग्रेजी शराब सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला के होटलों, ढाबों व दुकानों में बिक्री करने की योजना थी. अवैध फैक्टरी संचालित करने में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.किराये के डुप्लेक्स में बनायी जा रही थी शराब
गिरफ्तार अजय की निशानदेही पर आस्था वैली में किराये के डुप्लेक्स बी/26 में चल रही अवैध मिनी शराब फैक्टरी का खुलासा हुआ. डुप्लेक्स से नौ कार्टन (312 बोतल) व जार में पैकिंग के लिए रखी 60 लीटर नकली शराब, स्प्रीट, झारखंड सरकार का होलोग्राम, विभिन्न ब्रांड के लेबल लगी बोतल, स्टिकर, कांच व प्लास्टिक की बोतल, ढक्कन बरामद हुआ. डुप्लेक्स के कमरे में पलंग के नीचे एक देसी कट्टा और पांच गोली बरामद हुई.तीन वाहनों से शराब का परिवहन चल रहा था
1. स्कॉर्पियो वाहन : छह कार्टन (72 बोतल) 2. स्विफ्ट कार : चार कार्टन (48 बोतल) 3. इंडिगो कार : सात कार्टन (153 बोतल)बरामद सामान व शराब
– एक देसी कट्टा व पांच जिंदा गोली, एक स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट, एक इंडिगो कार – शराब : आइकॉनिक व्हाइट 180 एमएल (96 बोतल), आइकॉनिक व्हाइट 375 एमएल ( 84 बोतल), मेकडॉवेल नंबर-1 375 एमएल (36 बोतल), रॉयल चैलेंज 180 एमएल (48 बोतल), रॉयल स्टैग 180 एमएल (48 बोतल), 750 एमएल का प्लास्टिक की खाली पारदर्शी बोतल 400 पीस, मेकडॉवेल व्हाइट नंबर लाॅजरी लिखी बोतल 1 बोरा, आइकॉनिक व्हाइट लिखा बोतल के ढक्कन 1 बोरा, रॉयल स्टैग लिखा लाल रंग व बिना कुछ लिखे केवल चित्र बने प्लास्टिक के ढक्कन 1 बोरा व नकली शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य सामग्री.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

