सरायकेला. राजनगर प्रखंड की दो पंचायतों के पांच गांवों में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीण मंगलवार को अश्विनी कुमार प्रधान के नेतृत्व में बिजली विभाग पहुंच कर कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंप अविलंब विद्युत बहाल करने की मांग की. राजनगर के केंदमुंडी पंचायत के छोटा कुनाबेड़ा, बलरामपुर, मझगांव एवं बेटकलसाई, गैंगरुली पंचायत के गंगाडीह गांव शामिल है.
उक्त सभी गांव को करनडीह डीवीसी से विद्युत आपूर्ति की जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उक्त पांच गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है. गांव के पढ़ने वाले बच्चे, बुजुर्ग व बीमार ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आपूर्ति की समस्या वर्षों से चली आ रही है. इसे लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया. पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. इसके कारण उक्त पांचों गांव अंधेरे में डूबा हुआ है. पांचों गांव के ग्रामीण गम्हरिया व राजनगर का चक्कर लगाकर परेशान हो गये हैं. पर विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो पायी है. अभियंता लालजी प्रसाद महतो ने कहा कि 24 घंटे के भीतर स्पेशल टीम लगाकर समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में विजय मार्डी, गोपाल सुरेन, अजय लोहार, मंगल मार्डी, समीर बास्के व शीतल मार्डी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

